Saturday, 30 November 2019

Learn BrajBhasha Sentences

Learn BrajBhasha Sentences

In Market-
26.png
Hindi– भारतीय बाजारों में दालों के भाव अभी तो गिरने का नाम ही नही ले रहे हैं |
BrajBhasha-भारतीय बजारन में दारन के भाव अबई तौ गिरबे कौ नाम ऊ नाँय लै रे ऍह |
Hindi– भाई ठेले वाले से चार किलो कच्चा आम ले लो |
BrajBhasha– भैया ठेला बारे पै ते चार किलो कचचौ आम लै लेऔ |
Hindi– इधर से उधर घूम रहा हूँ पर मुझे मंडी की तरफ जाने वाली गली नही मिल रही है |
BrajBhasha– इत ते बित डोल रौ ऊँह ,पर मोय मंडी के माँऊँ जाबे बारी गली नाँय मिल रई |
Hindi– इस बाजार में फलों और सब्जियों के आलावा कपडे भी मिलते हैं |
BrajBhasha-या बजार में फलन और सब्जीन के आलावा लत्ता ऊ मिलतें |
Hindi– यहाँ से वहाँ तक कपड़ों की दुकानों की लाइन लगी हुई हैं |
BrajBhasha– यांह ते वहां तक लत्तांन की दुकानन की लैन लगी परी ऍह |
Hindi– बरसात आने की बजह से सारे बाजार में पानी भर गया है-
BrajBhasha-मेह आबे के मारें सबरे बजार में पानी भर गयौ ऍह |
Hindi– सरकार को कीमतौं पर काबू करना चाहिए |
BrajBhasha– सरकार कूँ कीमतंन पै काबू करनौ चहियै |
*************************************************************************************
In School-
in school.png
Hindi– आपके स्कूल के लिए यहाँ से बस किधर मुड़ती है |
BrajBhasha– तुम्हारे स्कूल कि बस यांह ते कितकूँ मुड़तै |
Hindi– रोहन और सोहन के स्कूल के बारे में उनको नही पता |
BrajBhasha– रोहन और सोहन के स्कूल के बारे में बिन्नै नाँय पतौ |
Hindi– मुझे लगता है कि ये स्कूल आठवी से दसवी तक हो जायेगा |
BrajBhasha– मोय लगतौ ऍह कै स्कूल आठवी ते दसवी तानी है जाबैगौ|
Hindi– छोटे छोटे बच्चौ के लिए थोड़ी थोड़ी दूरी पर शेल्टर बने हुए हैं |
BrajBhasha– लौहरे – लौहरे बच्चन कूँ नैंक नैंक दूर पै शेल्टर बने भये ऍह|
Hindi– मैं स्कूल जाता हूँ-|
BrajBhasha– मैं स्कूल जामतौ ऊँह |
Hindi– वो अपने बड़ों के पैर छूता है |
BrajBhasha– बू अपने बड़ेन के पैरन नैं छीमतौ ऍह |
Hindi– लंच टाइम कितने बजे से कितने बजे कि बीच में होता है |
BrajBhasha– लंच टाइम कै ते कै बजे के बीच में हैमतौ ऍह |
Hindi– इस देश में पढ़ने वालो की संख्या अब भी काम है जिसे आंकड़े प्रदर्शित करते हैं |
BrajBhasha– या देश में पढ़बे बारेन की गिनती अबऊ काम ऍह जाय आंकड़े दरशामतैं|
*************************************************************************************
At Railway Station-
Hindi– टिकिट घर कहाँ है |
BrajBhasha– टिकट घर काँ ऍह |
Hindi– दिल्ली जाने वाली ट्रेन कब आएगी |
BrajBhasha– दिल्ली जाबे बरी रेल कब आबैगी |
Hindi– उस से अगली ट्रेन कोनसी है |
BrajBhasha– बा ते आगल्ली रेल कुनसी ऍह |
Hindi– छोटे छोटे बच्चौ के लिए थोड़ी थोड़ी दूरी पर शेल्टर बने हुए हैं-
BrajBhasha– लौहरे – लौहरे बच्चन कूँ नैंक नैंक दूर पै शेल्टर बने भये ऍह|
Hindi– दिल्ली से मथुरा का टिकिट कितने का है |
BrajBhasha– दिल्ली ते मथरा कौ टिकट कै कौ ऍह |
Hindi– ट्रेन इसी प्लेटफार्म पैर आएगी क्या?
BrajBhasha– रेल यई प्लेटफार्म पै आबैगी काह?
Hindi– तुम प्लेटफार्म टिकिट क्यों नही ले लेते?
BrajBhasha– तू प्लेटफार्म टिकट चौं नाँय लै लेय?
Hindi– ये आ गया आपका रेलवे स्टेशन ,यहाँ आप ट्रेन पकड़ सकते हो |
BrajBhasha– ई आयगौ तुम्हारौ रेलवे स्टेशन यांह ते तुम अपनी रेल पकर सकें |

संबंधित लिंक...

साभार:- ब्रजवासी 


ब्रजभाषा सीखिए

ब्रज के भोजन और मिठाइयां

ब्रजभूमि का सबसे बड़ा वन महर्षि 'सौभरि वन'

ब्रज मेट्रो रूट व घोषणा

ब्रजभाषा कोट्स 1

ब्रजभाषा कोट्स 2

ब्रजभाषा कोट्स 3

ब्रजभाषा ग्रीटिंग्स

ब्रजभाषा शब्दकोश

आऔ ब्रज, ब्रजभाषा, ब्रज की संस्कृति कू बचामें

ब्रजभाषा लोकगीत व चुटकुले, ठट्ठे - हांसी

-----------------------------------------------------------------


railway.png